कांग्रेस प्रवक्ता परीक्षा: किसी को फेल करने के लिए नहीं हुई परीक्षा- राज बब्बर

जवाहर यादव

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में गुरुवार को प्रदेश प्रवक्ताओं के लिए हुई लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है.

परीक्षा पर  बवाल मचने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में कोई नकल नहीं हुई है. ना ही किसी को फेल करने के लिए परीक्षा ली गई है.

राजबब्बर के मुताबिक, राहुल गांधी नए तरीके से कांग्रेस के अंदर बदलाव ला रहे हैं. ये बदलाव की एक कोशिश है. किसी को फेल करने के लिए यह परीक्षा नहीं है क्योंकि इतने सीनियर लोगों को फेल करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता.

दरअसल प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और उनकी टीम ने करीब 70 लोगों से यह परीक्षा ली. लेकिन अचानक इन अभ्यर्थियों को चौदह सवालों की एक बुकलेट थमा दी गई.

जिसे देखकर कांग्रेस नेताओं के हाथ पांव फूल गए. ये सवाल प्रदेश के बारे में थे. मसलन यूपी में कितने मंडल हैं, कितनी लोकसभा सीटें हैं. पिछले चुनावों का चुनाव प्रतिशत, लेकिन कई लोग इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए.

इस पूरी बुकलेट को भरने के लिए कई लोगों को एक दूसरे का तो कुछ को गूगल का सहारा लेना पड़ा. उधर इस पूरे घटनाक्रम पर हमने अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ये वो सवाल थे जिनपर आमतौर पर कोई ध्यान नहीं देता.

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ताओं के लिए हुई लिखित परीक्षा हालांकि गुप्त रखी गई थी. लेकिन परीक्षा के पहले ही इसके प्रश्न पत्र लीक भी हो गए. बताया जा रहा है कि बंटने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये सवाल पूछे गए थे 

1. उत्तर प्रदेश में कितने मंडल, जिले और ब्लॉक हैं ?

2. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं ?

3. 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी ?

4. लोकसभा 2014, 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत कितना था ?

5. उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा और विधानसभा सीटें हैं ?

6.उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं?

7. किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा विधान सभा सीटें हैं?

8. प्रवक्ता का कार्य क्या होता है ?

9. आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं ?

10. मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं ?

11. योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं ?

12. मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या थीं ?

13. आज समाचार पत्र में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं ? जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें.

14. प्रमुख हिंदी/अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम.

(फाइल फोटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *