एक ऐसा वीडियो: जिसे देख कश्मीर के युवाओं के प्रति आपकी सोच बदल जाएगी

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ एक वर्ग कश्मीरी लोगों के खिलाफ भी गुस्सा दिखा रहा है. लेकिन सेना ने एक ऐसा वीडिया जारी किया है जिसके बाद कश्मीर के युवाओं के प्रति आपकी सोच बदल जाएगी. सेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें काफी संख्या में कश्मीरी युवक सेना में शामिल होने के लिए इकट्ठे हुए हैं.

दरअसल बारामुला जिले के श्रीगुंतमुला में  161 टेरिटोरियल आर्मी की ओर से भर्ती रैली का आयोजन किया गया जिसमे युवाओं में फौजी बनने का जुनून सिर चढ़कर बोला और 111 पदों के लिए क्षेत्र के 2500 युवाओं ने पूरा दमखम लगा दिया. कड़ाके की ठंड में भी युवा लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. भर्ती रैली का आयोजन कर रही सेना भी इन युवाओं के जोश की कायल दिखी.

इस भर्ती को लेकर सेना ने ट्वीट कर कहा, ”आर्म्ड फोर्स में शामिल होने के लिए कश्मीर के युवा काफी संख्या में आए. गांटामूला और बारामूला में भर्ती के लिए लोगों को बुलाया गया था. अपार देशप्रेम से ओत-प्रोत, बेहतर जिंदगी और भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए जुटे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *