
बिहार मंत्रिमंडल ने किसानों को फसल क्षति पर आर्थिक सहायता देने के लिए ‘ बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ को मंजूरी दे दी.
पटना: बिहार कैबिनेट ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को ख़ारिज कर दिया है. बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके बदले एक नई योजना को मंज़ूरी दी गई. बिहार में फ़िलहाल कृषि मंत्री बीजेपी के प्रेम कुमार हैं. बिहार मंत्रिमंडल ने किसानों को फसल क्षति पर आर्थिक सहायता देने के लिए ‘ बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ को मंजूरी दे दी. सहकारी विभाग के प्रमुख सचिव अतुल प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह आई है और यह खरीफ फसलों के समय में 2018 से लागू किया जाएगा. उन्होंने किसानों को स्पष्ट किया कि यह आर्थिक सहायता योजना है न कि बीमा योजना. यह दोनों तरह के किसानों – रैयत और गैर रैयत – के लिए है.
प्रसाद ने बताया कि कोई भी किसान जो इस योजना के तहत पंजीकृत रहेंगे उन्हें प्रीमियम जमा नहीं करना होगा बल्कि प्राकृतिक कारणों की वजह से फसलों को पहुंची क्षति मामले में इसका लाभ लेने के हकदार होंगे. उन्होंने बताया कि पहले वाली योजना में किसानों से ज्यादा बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचा. प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार को बीमा योजना के तहत वह राशि भी नहीं मिली जिसे उसने फसलों के बीमा के लिए प्रीमियम राशि (495 करोड़) के तौर पर जमा किया था.
इससे अलग मंत्रिमंडल के एक अन्य बैठक में सड़क निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बिहार सड़क अनुसंधान संस्थान (बीआरआरआई) को स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रमुख स चिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल ने रोहतास जिले में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दे दी.
(10)
Related
Related posts:
- किसानों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया वाराणसी: कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के...
- आज जारी होंगे बिहार इंटर के नतीजे, यहां करें चेक आज बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट परीक्षा का...
- आयुष्मान भारत योजना: हेरिटेज प्रदेश में अव्वल, जागरूकता अभियान को मिली हरी झंडी वाराणसी: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के एक साल...
- बिहार: बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर सरकारी अधिकारी को मारी गोली पटना में एक और ऐसी घटना हुई जिसने कानून व्यवस्था...