
लखनऊ। सीबीआइ जल्द आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के मुख्यालय में 29 मई को एएसपी राजेश साहनी की गोली लगने से हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर सकती है। लखनऊ स्थित सीबीआइ के जोनल मुख्यालय से इस प्रकरण को लेकर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
आपको बता दें कि 29 मई को एएसपी एटीएस राजेश साहनी गोमतीनगर स्थित एटीएस मुख्यालय में मृत मिले थे। एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने बयान दिया था कि राजेश साहनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच सीबीआई से करवाने के निर्देश दिए थे।
माना जा रहा है कि जल्द प्रकरण की सीबीआइ जांच का आदेश जारी हो जाएगा। एएसपी साहनी की मौत के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मई को केंद्र को घटना की सीबीआइ जांच कराए जाने की संस्तुति की थी। इसके अगले ही दिन सीबीआइ ने गृह विभाग के अधिकारियों से एएसपी की मौत से जुड़े दस्तावेज लिए थे। सीबीआइ लखनऊ की टीम अपनी रिपोर्ट भेज चुकी है।
(फाइल फोटो)
(2)
Related
Related posts:
- मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: CBI ने शुरू की जांच, FIR दर्ज मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सीबीआइ ने रविवार को...
- चंदा कोचर को झटका, वीडियोकॉन केस में ICICI बैंक ने शुरू की आंतरिक जांच वीडियोकॉन कर्ज मामले को लेकर विवादों में फंसी आईसीआईसीआई बैंक...
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को तोहफे में दिया फुटबॉल, हो रही है जांच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन...
- जांच पूरी, तन्वी और अनस का पासपोर्ट हो सकता है रद्द लखनऊ: पासपोर्ट अधिकारी पर बदसुलूकी का आरोप लगाकर सुर्खियों में...